देश-प्रदेश में मंदिरों का पैसा बटोरने वाले बनते हैं एमपी-एमएलए : राजकुमार सैनी

Edited By Gourav Chouhan, Updated: 02 Mar, 2023 07:01 PM

mp mla become money collectors of temples in the country

लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी के संयोजक व पूर्व सांसद राजकुमार सैनी अजीबो गरीब बयान आया है। उन्होंने कहा है कि देश-प्रदेश में मंदिरों का पैसा बटोरने वाले आजकल एमपी-एमएलए बनते हैं...

चरखी दादरी (पुनीत श्योराण) : लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी के संयोजक व पूर्व सांसद राजकुमार सैनी अजीबो गरीब बयान आया है। उन्होंने कहा है कि देश-प्रदेश में मंदिरों का पैसा बटोरने वाले आजकल एमपी-एमएलए बनते हैं। भाजपा ने जनता को अंधविश्वास में इस कदर धकेल दिया है कि धर्म के नाम पर जनता के साथ छलावा करके जनता को आपस में लड़वाते नीति कर रही है। थूककर चाटना भाजपा की आदत बन गई है। कर्मचारियों पर और अब सरपंचों पर लाठीचार्ज कर के सरकार की असलियत सामने आ गई है।

दरअसल राजकुमार सैनी जन जागृति रथ यात्रा लेकर आज चरखी दादरी पहुंचे थे और कई स्थानों पर नुक्कड़ सभाओं को संबोधित किया। सैनी ने भाजपा को नपुंषक बताते हुए कहा कि गुंडागर्दी के आगे ये घुटने टेक देती है। मोदी ने बैकवर्ड के नाम पर वोट लिए थे, अब उनके द्वारा जनता के साथ जो किया जा रहा है उससे उनकी पोल खुल रही है। भाजपा की असलियत पता चली तो उन्होंने सांसद रहते आठ महीने में ही भाजपा का विरोध करते हुए पार्टी छोड़ दी थी। बैकवर्ड को एकजुट करने का अभियान चलाया जा रहा है। सैनी ने कहा कि भाजपा की गलत नीतियों के चलते पूरा देश संविधान की बजाय राम भरोसे पर है। साथ ही कहा कि लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी विचारधारा वाली पार्टियों के साथ गठबंधन के लिए तैयार है। आगामी विधानसभा व लोकसभा चुनाव लड़ने की तैयारियों पर यात्रा निकाली जा रही है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!